Challenges: the next part

 

Challenges to Begin Again


Why do we need to Begin Again, first we have to solidify the core reason and merge it into our thoughts. Without it we can not succeed, the Never Give Up attitude works as fire, definitely, but fire needs to be fuelled, or it's going to run out. So we need to get our reasons and causes together and believe in it's happening. These are drivers, they drive us through the challenges ahead, and yes there are going to be plenty of them, and with our level rising they also upgrade. What are these challenges? Well, there are numerous, as they vary depending upon our situations, but some are basic, and they happen almost with everyone. These are:-

#1-Renovation and Reinvention:
When we feel the call to Begin Again, the first and foremost thing we have to do is, Renovate or Reinvent ourselves. This does not only mean changing the physical appearance, we have to change our ways of almost everything. Like If someone is good at something that person needs to renovate his style of doing it. We need to up our Skills and refurbish it with new add ons, like a complete house renovation. And if we do not have the skills and qualities which stand with time, then we fall into the Reinvention category. In this, we have to take a pause from our daily routine of cursing and sobbing and self-hatred, and focus on ourselves and have to find something that is lying buried in us, doesn't matter how little is that flame. We have to find it, add fuel, and keep it burning, we work for that flame on the newly designed path.
While choosing and designing the new path we need to be extra focussed and devoted to our reason, the reason for which we decided to wipe the slate clean and started all over again.

#2-Criticism And Free Advises:
The second challenge does not originate within us, it comes to us or is thrown at us by people in our surroundings. We have been experiencing those direct-indirect remarks on the mishaps of our professional lives, but never paid attention, but now we have to filter them and heed those words, they are the most useful tools as they tell us our backdrops for free. Filtration is required as some are just random blabbering. Next, we need to be careful of free advice, people tend to advise us, as per their knowledge and mental strata, but no one understands ours, and those advises have a charm and often sound very alluring, but the key here is to segregate and take those which are going to help achieve our target or design our newly led path.
Criticisms can wear us down, if not managed, we have to be careful while handling them, they can be the extra boost that speeds up or the extra friction that slows us down. Similarly, the free advice can be helpful or deviating, choice is always ours.

#3- Sob Stories and Scream of Agony:
This particular challenge reaches us from our Family Friends and Loved ones. They worry about us, about our future and how we are going to end up, they keep telling us about how tough life is going to be, and how they have cut through this and still got nothing, etc., etc. all these sob stories demotivate and sting us. Those Stings when reaching an optimum level we have a scream of agony within ourselves. That scream is extremely loud and nerve-wracking, makes us feel like running away and leaving everything behind, this chaos happening in our brain, if not countered, packs the potential to sabotage this whole structure in rebuilding. Pacify the screams and the agony with a little mind pacifying thoughts logic or mediations that we have to do every day.
See People who really love us, while telling sob Stories and aching our hearts with guilt are not wrong, they are just dead worried about us, moreover, they are worried because one day they might not be able to help us. So it's not only about us, it's about their future situation too. While the Agony makes us scream and the pain grows under the skin, keeping calm is the only key, it's like taking the most bitter medicine by sipping, we have to get through this because one weak moment can lead us to the path of complete Subversion.

The above points are non - exhaustive, as said in the beginning, situations may vary, but the core here is to keep adding new things, keep finding something better, keep looking for something new in ourselves every day. Learn to filter and enjoy the criticism,  don't let it knock us down, they are the best possible way of improvement, use it, and lastly do not get deviated or disoriented by anyone's words, stories, or emotional breakdowns. Always remember the core reason, believe that things will turn around, keep the head down and work for it. Remember, "You can't do anything for anyone until you do something for the man in the mirror".

Do Share if you like it!!  Comment your views!!
Subscribe and Follow for more!!

For Mysteries and Missed Stories visit:-
mysteriesms.blogspot.com


पुनः आरंभ की चुनौतियां


सर्वप्रथम हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम पुनः आरंभ करना क्यों चाहते हैं, इसकी क्या आवश्यकता है,और फिर उस कारण का अपने विचारों में विलय कर उसे ठोस करना होगा। कभी हार ना मानने का जज्बा निश्चित ही एक आग की तरह होता है,किन्तु हमें इस आग को जलाए रखने के लिए ईंधन की जरूरत होगी,और यह कारण ही है जो हमारे विचारों में सम्मिलित हो कर इसका ईंधन बन जाता है। अतः हमें अपने उद्देश्यों और कारणों को एकत्रित कर उनका विचारों में विलयन करना ही होगा,और इसके साथ ही इस इन उद्देश्यों की पूर्ति होने पर विश्वास भी करना होगा। ये हमारे सारथी की तरह होते हैं, जो इस पुनः आरंभ की यात्रा में आने वाली सभी बाधाओं को पराजित करने में हमारे सर्श्रष्ठ सहायक होते हैं। बाधाएं भी बहुतायत संख्या में होती हैं, और इनके प्रकार भी विभिन्न होते हैं, क्योंकि यह हमारी स्थिति और अवस्था पर निर्भर होती हैं, और समय के साथ अधिक कठिन होती जाती हैं। लेकिन कुछ अवरोध ऐसे हैं जो आमतौर पर सभी के मार्ग में आते हैं, वे निम्न हैं:-

#१-नवीनीकरण और पुनराविष्कार :
जब हम पुनः आरंभ की यात्रा आरंभ करने पर विचार करें तो सर्वप्रथम हमें स्वयं का या तो नवीनीकरण करना होगा या फिर खुद में कुछ नया ढूंढ़ना होगा । इसका तात्पर्य सिर्फ अपने बाहरी रंग रूप को बदलने से नहीं है,अपितु अपने सम्पूर्ण व्यक्तित्व को नई दिशा देने से है। हमें अपने कौशल के स्तर को और ऊपर ले जाना होगा और इसके साथ ही नई खूबियां जोड़कर उसका पुनर्निर्माण भी करना होगा, बिलकुल किसी घर के जीर्णोद्धार की तरह। अब यदि हमारा कौशल समय की बदलते परिवेश के साथ नहीं चल सकता है, तो हमें स्वयं के पुनराविष्कार करने की आवश्यकता है। जिसके लिए हमें स्वयं को कोसने , आनाकानी करने और खुद से घृणा करने की दिनचर्या से विराम लेना होगा। तत्पश्चात, शांतचित्त हो कर अपने भीतर झांकना होगा,और अपने अंदर की उस कला उस कौशल या उस ज्ञान की लौ को खोजना होगा जिसे हमने खुद ही कहीं छुपा दिया था। वह लौ  अभी चाहे कितनी भी कमजोर क्यों ना हो, उसको संवार कर एक मशाल बनाना होगा,जो हमारे नवनिर्मित पथ को प्रकाशित करेगी।
जीवन की नई दिशा सुनिश्चित करते समय हमें अपने कारणों और उद्देश्यों का ध्यान रखना होगा, और उनके प्रति अधिक समर्पण और दृढ़ निश्चय का परिचय देना होगा, क्योंकि यही वो कारक हैं जिनके लिए हमने जीवन ग्रंथ के लेखन को पुनः आरंभ किया है।

#२-आलोचना और मुफ़्त सलाह :
ये दूसरा अवरोध या दूसरी बाधा, हमारे अंदर उत्पन्न नहीं होती,अपितु ये हमें दी जाती है,यूं कहें कि थोपी जाती है, समाज और हमारे आस पास के लोगों द्वारा। आज तक हम लोगों द्वारा प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष रूप से की जाने वाली इस छींटाकशी को नजरअंदाज करते आए हैं,लेकिन अब ये नहीं करना है, अब हमें उनकी बातों को निस्पंदित करके (छान कर) सुनना है। उनकी ये बातें ये आलोचनाएं हमारे लिए अत्यंत ही लाभदायक हैं,ये बिना मिश्री लगाए हमारी कमियों और खामियों को उजागर करती हैं, जिन्हें हम खुद भी देख नहीं पाते, हम उन सभी कमियों पर मेहनत करके बेहतर बन सकते हैं। हालांकि इन आलोचनाओं का निस्पंदन भी आवश्यक है क्योंकि इनमें से कुछ बिना सिर पैर की बातें होती हैं जो सिर्फ हमारे मनोबल को गिरने के लिए की जाती हैं। उसी प्रकार जब हम ये यात्रा आरंभ करते हैं तो हमें मुफ़्त की सलाह भी बहुत मिलती है, कि ऐसा नहीं वैसा कर लो या ये नहीं वो कर लो आदि। हमें इनका भी निस्पंदान करना होगा, वो सलाह जो हमारा मार्ग प्रशस्त करने में सहायक हो उसे रख लें, बाकी सब को पूर्णतः अनदेखा अनसुना कर दें। इन सलाहों कि एक खासियत होती है कि ये सुनने और देखने में बहुत ही आकर्षक होती हैं, और ये बड़ी आसानी से आपको मंत्रमुग्ध कर सकती हैं। किन्तु हमें इनसे बचना होगा, और इसका एक मात्र तरीका अपने उस कारण और उद्देश्य का ध्यान करना है जिसके लिए यह सब कुछ शुरू किया है।
आलोचना एक दो धारी तलवार की तरह होती है, यदि हमने इनका  निस्पंदन और प्रबंधन सही से कर लिया तो यह हमारी प्रगति को अतिरिक्त गति प्रदान करती हैं,अन्यथा ये अतिरिक्त घर्षण का रूप लेकर हमारी गति को और भी धीमा के देती हैं। इसी तरह हमें मुफ़्त सलाहों का भी प्रबंधन करना होगा अन्यथा ये हमें हमारे मार्ग से विचलित कर,हमरे उद्देश्यों को विस्मृत करा सकती हैं।

#३- दुखड़े और चीत्कार :
यह अवरोध हमारे परिवार, प्रियजनों, और मित्रों द्वारा दिया जाता है, और इनमें से भी सिर्फ उनके द्वार जिन्हें हमसे लगाव ज्यादा होता है। उन्हें एक सतत चिंता रहती है हमारी, हमारे भविष्य की, और हमारे जीवन की, वे हमें बार बार इस बात का स्मरण करते रहते हैं कि जीवन कितना कठिन होता जाएगा, और इसके लिए वह हमें अपने जीवन के संघर्षों को बताते रहते हैं,की इतने परिश्रम के बाद भी उन्हें वो नहीं मिल पाया जो वह प्राप्त करना चाहते थे। इन जैसी सभी बातों की पुनरावृत्ति हमें हतोत्साहित करने लगती है और फिर किसी डंक कि तरह हमारे मनोबल पर घात करती है। जब यह डंक या यह घात एक निश्चित बिंदु पार कर लेता है, तब हमारा अंतर्मन चीत्कार उठता है, हृदय की यह चीख अत्यंत ही कोलाहलपूर्ण होती है किन्तु बाहर इसका शोर सुनाई नहीं देता। ये चीत्कार और इससे उत्पन्न आंतरिक पीड़ा हमारे आत्मबल और विचारों की ऊर्जा और शक्ति का हनन करती है, जिसकी वजह से हमें सब कुछ छोड़ कर भागने का मन होने लगता है, क्योंकि हम खुद को शक्तिहीन और असमर्थ मानने लगते हैं।यदि इस चीत्कार और  वेदना को संभाला नहीं गया तो यह इतनी भयावह हो सकती हैं, ये हमारे इस पूरे नवनिर्माण को ध्वस्त करने क्षमता रखतीं हैं। इन्हें हमें शांत करना होगा,  कारण , तर्क ध्यान आदि जैसे उपकरणों का प्रयोग करके, और यह हमें नित्य की दिनचर्या में करना होगा।
समझने वाली बात ये है कि ये सभी हमारे प्रियजन जो हमें यह मानसिक तौर पर कष्टप्रद बातें या आपबीती सुना कर हमारे हृदय में पीड़ा और ग्लानि उत्पन्न करते हैं, वे गलत नहीं हैं, वे बहुत ज़्यादा चिंतित हैं हमारे लिए। और हमसे ज़्यादा वो इस बात से चिंतित होते हैं कि एक समय आएगा जब वह चाह कर भी हमारे लिए कुछ नहीं कर पाएंगे। अतः यह सिर्फ हमारे भविष्य के बारे में नहीं है, अपितु उनके भविष्य में आने वाले उस समय के बारे में भी है। इसलिए जब भी हमें यह चीत्कार, ग्लानि और पीड़ा विचलित करने लगे तो हमें खुद को शांतचित्त करना होगा, जो निरंतर अभ्यास से ही परिपक्व होगा। यह बिल्कुल संसार की सबसे कड़वी दवा को घूंट घूंट करके पीने जैसा है,लेकिन हमें ऐसा करना ही होगा। हम कमजोर नहीं पड़ सकते, क्योंकि अब शिथिलता का एक क्षण भी हमें पश्चाताप के अनंत अन्धकूप में धकेलने के लिए पर्याप्त है।

इस लेख में चिन्हित बिंदु ही सिर्फ अवरोध नहीं हैं,जैसा कि शुरुआत में ही वर्णन किया गया है,ये बाधाएं हमारी परिस्थितयों पर आश्रित होती हैं। जो मुख्य बात या सबक हमें सीखना है वो यह है कि हमें नित्य नियमित रूप से खुद में कुछ नया खोजना होगा, कुछ चीजों को करने का नया तरीका ढूंढना होगा , कुछ अलग दृष्टिकोण विकसित करना होगा। हमें आलोचनाओं का आनंद लेना सीखना होगा, उन्हें छान कर अपनी उन्नति में प्रयोग करने की युक्ति लगानी होगी, हमें उनसे पराजित नहीं होना है। अंततः हमें अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ता का परिचय देना होगा, हमें किसी भी प्रकार के प्रलोभन देने वाले परामर्शों और उपदेशों से दूर रहना होगा,और इनसे भी ज़्यादा शक्ति हमें अपने प्रियजनों की बातों के प्रभावों से लड़ने में लगानी होगी, क्योंकि उनकी बातें सीधे हमारे आत्मविश्वास और मनोबल की परीक्षा लेती हैं। इनसे उत्पन्न डंक शनै: शनै: हमारी अंतरात्मा को पीड़ा देने लगता है इसलिए हमें इसे शीतलता प्रदान करने का अभ्यास करते रहना होगा। अंत में हमें ये सदैव स्मरण रखना होगा कि " यदि हम दर्पण में दिखने वाले व्यक्ति के लिए कुछ नहीं कर पाए, तो हम जीवन में किसी  के लिए कुछ नहीं कर सकते।"

लेख पसंद आए तो शेयर जरुर करें!! आपके विचार आमंत्रित हैं!!
इसे सब्सक्राइब और फॉलो करें !!

कुछ रहस्यमय और भूली कहानियों के लिए :-
mysteriesms.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

Hate Industry:- Introduction

Let's Begin Again

How it all Ends...