The carnage and it's effects

संहार का दृश्य चारों ओर फैला हुआ है, छूटे अवसर, गंवाया वक़्त,टूटे रिश्ते आदि, सब के अवशेष हैं यहां,कुछ मृत पड़े हैं,कुछ घायल हैं अंतिम सांसें गिन रहे हैं।यह दृश्य मनुष्य को अपने आत्म चिंतन की ओर धकेल देता है जिसमें उसे यह बोध होता है कि उसने बिना जाने कितनी क्रूरता से इन सभी को इस गति में पहुंचा दिया है। यह आत्म बोध उसे एक बोझ कि तरह लगने लगता है,जिसके भार से वह दबा चला जाता है एक अंत हीन अंध कूप में। जहां से बस वह यह देखता है कि उसके साथ के लोगों का जीवन कितना अलग और व्यवस्थित है,किसी के पास कम है किसी के पास ज्यादा पर सबका जीवन एक व्यवस्था के अनुरूप चल रहा है। फिर वह उस बोझ के साथ साथ स्वयं से घृणा करने लगता है और ये सोचने लगता है कि औरों ने उससे क्या क्या अलग किया।


मनुष्य की सफलता उसको दिए जाने वाले सम्मान की सीधे आनुपातिक होती है।आम भाषा में कहें तो,आपकी औकात कितनी है,सिर्फ और सिर्फ यही कारक होता है,यही एक मापदंड होता है जो निश्चित करता है कि आपको कितना सम्मान मिलेगा। यही सत्य है,इससे अलग कोई कुछ कहे तो वह झूठा है,और ये बात सभी अपने अंतर्मन में भली भांति जानते हैं। सर्वप्रथम मनुष्य को उसकी औकात उसके परिवार द्वारा दिखाई जाती है, फिर उसके हितैषियों और यदि मित्र बहुत अच्छे हैं तो अंत में मित्रों द्वारा।

ये सभी बातें सोचता, उस अंध कूप में बैठा मनुष्य ग्लानि की पराकाष्ठा को छू रहा होता है,सोच रहा होता है कि जीवन कितना अलग होता यदि वह भी अपने भविष्य को लेकर सजग रहा होता,तभी निराशा की एक बेल रेंगती हुई आती है धीरे धीरे उसे जकड़ती है और फिर आशा कि अंतिम बूंदों को पी जाती है और मनुष्य को पूर्णतः ध्वस्त कर देती है,और अंततः सब कुछ सूखे रेत की तरह बंद मुट्ठी से फिसल जाता है।

    

                   शेष अगले भाग में...




There is carnage everywhere, as far as one can see, missed opportunities, lost time, broken relations, etc all lying around some are wounded, some are dying and some are dead. The mere sight of this realization throws human beings into the endless depth of self-pity. And from those depths, one can only see other's lives, friends, acquaintances and think how did they build their lives so good? What they did differently? And thus Self-loathing is born. This makes one, self-disgusted and self-hatred is brimming all over.

One's worth actually is the real parameter that decides how will one be treated. And this should not come as a surprise. If someone worth's more, that person will be treated with more respect and honor.

And if anyone tells you any different then they are telling a lie, or maybe they are living it. The first encounter with one's worthlessness happens with the family, then friends, and then the rest.

All these things feel like a whiplash, and one is left to wonder how life would have been if there was no distortion about the future. A vine of shallowness emerges, crawling and swirling its way up to the last ounce of hope, grasping one's vision, courage, focus, hampering all the abilities, and finally everything is dried sand in a clenched fist.

 

                     To be continued...


If You like my posts do not hesitate to follow! Share! Subscribe!


Comments

  1. I very vividly relate with you brother . and the sense of that dry sand in clenched fist - just rattles the horrors of oblivion in me .... Thanks for pitching this ......

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you very much.
      This too shall pass.time is tough. Not constant.

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Hate Industry:- Introduction

Let's Begin Again

How it all Ends...