A story of 'Perceptions'
A story of Perceptions
This story belongs to the part where one's realization takes place after being high on The New Drug for a long time and one day the 'trip' is over. The mind is open and sees that the relentless attitude has caused damage beyond repair. All that can be seen is carnage, and the voice inside the head cries out loud for its craving for normality.
Someone told me this story one day, it was simple yet interesting in a very different way. I do not condemn or appreciate the idea behind it, instead, I find it fascinating in its own unique way, irrespective of one's involvement with The Drug.
The story goes like this, "Once a child was born, he was fed, cleaned, and was brought up well. He grew up to be a man, he ate, slept, and lived long enough to grow old. And then he died. And so did my dog."
I got the perspective of the person telling the story. But I do not agree with one thing which is what is wrong if someone wants to live a normal, simple life? what is wrong with someone's desire of achieving high goals or reaching for dreams? What is wrong with being Simple and why being Simple is often perceived as a lack of liveliness and enthusiasm and seen as more like a disgrace?
I would really like your opinions on this.
Do share...
If you like my posts do not hesitate to follow! Share! Subscribe!
अवधारणा की एक कहानी
आज एक कहानी सुनाता हूं,जो मुझे किसी और ने सुनाई थी,बड़ी ही साधारण सी कहानी है और छोटी भी, लेकिन मुझे बहुत ही रोचक लगती है।सर्वप्रथम मैं बता दूं कि मैं इस कहानी में बताई गई अवधारणा का समर्थन या विरोध नहीं करता,बा यह मुझे बहुत अच्छी कहानी लगती है। तो कहानी कुछ ऐसे शुरु होती है,-
एक बच्चा पैदा हुआ,उसका पालन पोषण हुआ, फिर वह बड़ा हुआ अपना भरण पोषण स्वयं करने लगा,फिर वह बूढ़ा हुआ और एक दिन मर गया,बिलकुल ऐसा ही मेरे कुत्ते का जीवन था।
मैं कहानी सुनाने वाले का अभिप्राय समझ गया,मुझे थोड़ा अजीब तो लगा उस वक़्त,पर जब मैंने इसपर चिंतन किया तो एक बात समझ आयी, कि यह सिर्फ एक कहानी नहीं है यह एक अवधारणा है जो हमारे समाज और समझ दोनों में अपनी जड़ें गहरी कर चुकी है।
यदि कोई व्यक्ति एक सरल और सादा जीवन व्यतीत करना चाहता है, या उसमें भौतिक वस्तुओं और सुविधाओं का बहुत मोह नहीं है तो उसे हारा हुआ,निराश से भरा हुआ और नकारात्मक मान लिया जाता है।यही अवधारणा किसी शांत चित्त एकांतवासी को बर्बर और असभ्य घोषित कर देती है। मेरा प्रश्न इतना सा है कि "सरल होने में बुराई क्या है?"
कुछ लोग शायद कहेंगे कि फिर मनुष्य और जानवर में अंतर कैसे होगा। अंतर तो अभी भी बहुत है,मनुष्य बौद्धिक तौर पर सर्वाधिक विकसित प्रजाति है,और इसीलिए उसने पहले अपने रहने के लिए घर बनाया फिर खेती करना सीखा,और खेती के लिए जानवरों के घर छीन लिए,फिर मनुष्य ने और विकास किया जानवरों का शिकार खेल के लिए करने लगा,और जब उनसे मन भर गया तो आपस में लड़ना शुरु कर दिया। समय के साथ साथ मनुष्य ने अपनी बौद्धिक श्रेष्ठता के बल पर इस पृथ्वी को अपने अधीन कर लिया। जानवर अभी भी जंगलों में ही रहे, उन्हें सिर्फ अपना भोजन जुटाना और जीवित रहने के लिए सतर्क रहना था,वो वही साधारण जीवन जी रहे थे। मनुष्य ने उन्नति की, और इस उन्नति में उसने पहले जानवरों घर छीना फिर उनके दूसरे बसेरों को उजाड़ा और धीरे धीरे ये सम्पूर्ण पृथ्वी इस उन्नति के हवन में आहुति के रूप में डाल दी गई।ये तो सबको पता है कि जानवर मानव जाति की उत्पति के लाखों वर्ष पहले से पृथ्वी पे रह रहे हैं लेकिन मनुष्य ने मात्र दो लाख वर्षों की अवधि में आधे से अधिक अन्य प्रजातियों को विलुप्त कर दिया। अंतर तो है,और हमेशा रहेगा।
खैर,समझने वाली बात ये है कि कोई महत्वाांक्षाओं की कमी के कारण एक साधारण जीवन का चुनाव नहीं करता, बस वह भौतिक सांसारिकता से बहुत जुड़ा हुआ नहीं होता।उसमें ऊर्जा की कमी नहीं होती बस सरलता अधिक होती है,उसका लक्ष्य एक समरसता स्थापित करने का होता है उसके सरल जीवन और भौतिकवाद के बीच,और यह काफी कठिन मार्ग है।किन्तु ये सब समझना किसे है,क्योंकि हमारी मति में एक अवधारणा जन्म से बिठाई गई है,जो सरलता का मतलब हीनता और साधारण जीवन को एक मजबूरी और कलंक के रूप में दर्शाता है।
Appreciated
ReplyDeletethank you
DeleteLeading a low-key and simple life is perfectly normal and also it is so less stressful and drama free that most of the people can't accept the idea of this. Most of the people are so accustomed to be approved or find validity in other's opinion that they cease to experience that peace and a feeling of contentment.
ReplyDeleteThank you for sharing your views.
DeleteObviously the tradition of being approved by society is deeply rooted and affects our lives in more aspects than we notice.people often ruin their lives and happiness in search of social approvals.
Very nice
ReplyDeleteThank you
Delete